जमशेदपुर : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कॉन्फ्रेंस रूम में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या और अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना के बाद देशभर के चिकित्सकों में रोष व्याप्त है. डॉक्टर सुरक्षा को मृत डॉक्टर को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने लगी है. इधर जमशेदपुर में भी डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ आर- पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है।
कोल्हान के इकलौते सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल एमजीएम अस्पताल परिसर में डॉक्टरों के सभी संगठनों ने एकजुट होकर कोलकाता की घटना पर आक्रोश जताते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है. डॉक्टरों ने साफ कर दिया है कि जब तक उन्हें सुरक्षा और मृत डॉक्टर के परिजनों को इंसाफ नहीं मिलता है वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे।
वहीं डॉक्टरों ने चेतावनी दिया है कि यदि सरकार अब उनकी मांगों को नहीं मानती है तो इमरजेंसी सेवाओं को भी ठप्प कर दिया जाएगा. फिलहाल इमरजेंसी सेवा जारी है। बता दें कि बीते 12 अगस्त को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के कॉन्फ्रेंस रूम में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या कर दी गई थी. इतना ही नहीं आरोपियों ने भीड़ का सहारा लेकर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना को भी अंजाम दिया है. बताया जाता है कि मामले में कोलकाता हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. उसके बाद से ही देश भर के डॉक्टर में आक्रोश व्याप्त है।