जमशेदपुर : मानगो के पारडीह से लेकर डिमना चौक तक एन एच 33 का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। एन एच के दोनों ओर बसी बस्तियों में प्रवेश करने वाले पहुंच पथ का निर्माण नहीं करने से बस्ती वासियों को काफी दिक्कत हो रही है। महावीर कॉलोनी और जे के एस कॉलोनी के लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर अपनी परेशानी से अवगत कराया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां ऊंची रसूख वाले लोग रहते हैं वहां एन एच ए आई के द्वारा काफी दूर तक पहुंच पथ का निर्माण करा दिया गया है लेकिन जहां रसूखवाले अथवा पैरवीकार वाले लोग नहीं रहते हैं वहां पहुंच पथ नहीं बनाया गया है जिसके कारण लोगों को आवागमन में बहुत दिक्कत हो रही है टेंपो बस्ती में प्रवेश नहीं कर पा रहा है। चार चक्के वाहन के चैंबर नाले में लगकर क्षतिग्रस्त हो जा रहे हैं मोटरसाइकिल में सवारी करने वाले लोगों को मोटरसाइकिल से उतरकर बस्ती में प्रवेश करना पड़ता है बच्चे और बुजुर्ग साइकिल की सवारी करते समय गिरकर चोटिल हो जाते हैं। परमेश्वर कॉलोनी, समता नगर, कुमरूम बस्ती, ब्रह्मा पथ, संतोष पथ, मंगल कॉलोनी एवं शांति विहार कॉलोनी में एनएचएआई के द्वारा पहुंच पथ नहीं बनाने से लोगों को बहुत दिक्कत हो रही है पहले तो एनएचएआई के संवेदक और अधिकारी कहते थे की सड़क बनने के बाद आपके बस्ती में प्रवेश करने वाला पहुंच पथ बना दिया जाएगा लेकिन एन एच का कार्य पुरा होने के बाद अधिकारी और संवेदक कन्नी काट रहे हैं और सड़क नहीं बनाने की बात करते हैं साथ ही रास्ते में स्लैग भर देने के कारण रास्ता छिछलादार हो गया है
मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने संवेदक से बात कर पहुंच पथ बनाने की बात कही। संवेदक ने कहा कि एनएचएआई के आदेश के बिना पहुंच पथ बनाना संभव नहीं है। विकास सिंह ने सारे मामले की जानकारी एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर को दिया। मौके में पहुंचे विकास सिंह ने कहा की बस्ती में अगर पहुंच पथ नहीं बनाया गया तो बस्ती वासियों के साथ एनएचएआई के डायरेक्टर के कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा। मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह,अजय वर्मा, विजय वर्मा, सचिन कुमार, विजय प्रसाद, पप्पू कुमार, अरुण कुमार, अजय साहु, संदीप शर्मा, संजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
NH- 33 के निर्माण के बाद बस्ती में पहुंच पथ नहीं बनाने से बस्ती वासियों को हो रही है परेशानी
Advertisements