जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में सोमवार को मरीज की मौत हो गयी. इसको लेकर परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. घटना के विरोध में जमकर हंगामा किया. होमगार्ड जवानों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ. इस संबंध में परिजनों ने लिखित शिकायत “दर्ज नहीं करायी है. शनिवार को कपाली डांगोडीह निवासी 25 वर्षीय सदफ परवीन को बेहोशी की हालत में एमजीएम में भर्ती कराया गया था. सोमवार को अपराह्न करीब तीन बजे परिजन मरीज को एमजीएम अस्पताल से रिम्स लेकर जाने वाले थे. मरीज को इमरजेंसी से निकाल कर एंबुलेंस में रखा गया. अस्पताल के कर्मी ने ऑक्सीजन की पाइप लगायी. इसके बाद मरीज की मौत हो गयी. परिजनों का आरोप था कि ऑक्सीजन पाइप के बदले वाष्प (भाप) निकलने वाली पाइप लगा दी गयी. इससे मरीज की मौत हुई है. परिजनों ने टेक्नीशियन पर लापरवाही का आरोप लगाया. अस्पताल अधीक्षक डॉ. रवींद्र कुमार ने कहा कि एंबुलेंस में वाष्प निकलने वाली कोई पाइप नहीं रहती है, यह आरोप पूरी तरह से निराधार है. मरीज की स्थिति गंभीर होने पर उसे रिम्स रेफर किया गया था।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
एमजीएम अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर काटा बवाल स्वास्थ्य कर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप
Advertisements