जमशेदपुर : जमशेदपुर लौहनगरी की सामाजिक एवम धार्मिक संस्था अग्रवाल युवा मंच जमशेदपुर द्वारा आज रथ यात्रा के शुभ अवसर पर बिस्टुपुर गोलचक्कर पर सेवा शिविर लगाया गया और भक्तजनों के बीच नास्ता, शीतल पेयजल, ग्लूकोज इत्यादि का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को मुख्य रूप से सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, महासचिव महेश भाउका, कोषाध्य्क्ष गौरव अग्रवाल, सन्नी संघी, सुमित मूनका, नवनीत चौधरी, कौशिक मोदी, ऋषभ चेतानी, निर्मल पटवारी, दिवेश चौधरी, गोपाल अग्रवाल, गौरव अग्रवाल बाबू उपस्थित थे।
महिलाओं ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा…
नेहा चौधरी, सपना भाउका, प्रीति अग्रवाल, ममता मूनका, रेशु, नमिता बर्मन, रजनी अग्रवाल उपस्थित थी।
Advertisements