जमशेदपुर : औद्योगिक क्षेत्र स्थित रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड के प्लांट 5 में प्रबंधन व कर्मचारी यूनियन के बीच वार्ता हुई. जिसमें इस वर्ष सभी कर्मचारियों को 18.10% बोनस देने पर सहमति बनी सहमति के अनुसार उक्त राशि 7 अक्टूबर को सभी कर्मचारियों के बैंक खाता में भेज दिया जाएगा. समझौता पत्र पर प्रबंधन की ओर से C P O Sp सेनापति सी एच आर ओ भूपेंद्र लोधी. एवं HR हेड सत्यरंजन खटवा तथा यूनियन के ओर से अध्यक्ष राजू कुमार सिन्हा उपाध्यक्ष धनंजय मिश्रा उदय शर्मा रवि सिंह कार्तिक कुमार विशाल कुमार मोहन माझी गोपाल झा आदि ने हस्ताक्षर किए हैं।
Advertisements