जमशेदपुर : मानगो आजादनगर में भाजपा नेता सह झारखण्ड उच्च न्यायालय के अधीवक्ता शाहिद परवेज के नेतृत्व में बैठक का आयोजन दिन के 11.30 बजे संपन्न हुआ. जिसमें एक स्वर में डॉ० अजय कुमार के बयान का विरोध एवं निन्दा किया गया. जिसमें उन्होंने पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुण्डा के उपर बेबुनियाद आरोप लगाया है. बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता राम सिंह मुण्डा, मो० मोनाजिर सोहैल, मो० एजाज एवं मो० अनवर, मो० महबूब, मो० अफज़ल, राजू सोनकर, मो० अनवर अली, सैय्यद इरशाद हसन, बबलू, पप्पू आदि उपस्थित थे।
इस मौके पर शाहिद परवेज ने कहा कि डॉ० अजय कुमार सास्ती लोकप्रियता पाने के लिए उल्टा-सीधा बयान जारी कर रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में फायदा उठाना चाहते हैं। अर्जुन मुंडा का पत्र बिल्डर के विरोध में था, उन्होंने किसी बस्ती के विरोध में कुछ नहीं लिखा है। सभी आरोप चुनाव के लिए लगाया जा रहा है। अर्जुन मुण्डा एक स्वच्छ छवि के झारखण्ड के सबसे अधिक लोकप्रिय नेता हैं और इस प्रकार के बयानबाजी कर उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश किया जा रहा है. जो असंभव है। राम सिंह मुण्डा ने कहा कि डॉ० अजय कुमार कर्नाटक के मूल निवासी हैं और वहां पर कई सारी समस्या है, उन्हें वहां ध्यान देना चाहिए।