जमशेदपुर : आजसू पार्टी की स्वागत समारोह निर्मल गेस्ट हाउस में हुई जिसमें अखिल झारखण्ड उधोग एवयम व्यपार संघ द्वारा इस समारोह में उपस्थित आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव पूर्व मंन्त्री झारखण्ड सरकार रामचन्द्र सहिस ने कहा कि आजसू विचार से समाहित और पार्टी के नीति सिधान्तो से प्रभावित पार्टी के प्रति आस्था रखने वाले लोगो को सम्मान देने और उसे सही पटल पर स्थान देने का संकल्प लेकर आगे बढ़ती है इसी कड़ी में आज पार्टी के उधोग एवयम व्यपार संघ द्वारा नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों का अभिनन्दन समारोह रखा गया है इस समारोह में उपस्थित सभी महिला जिला परिषद सदस्यों का स्वागत और अभिनन्दन करते है जिसमे मुख्य रूप से समानित हुई जिला परिषद सदस्या : डॉक्टर कविता परमार, लक्ष्मी मुर्मू, प्रमिला मल्लीक, गीतांजलि महतो, नवनिर्वाचित सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा कि आजसू पार्टी के इस आयोजन से उन सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा जो पार्टी के प्रति समर्पित भावना से कार्य करते है और पार्टी के प्रति निष्ठा व्यक्त करते है हम सभी जिला परिषद सदस्या पार्टी के साथ सदैव खड़े मिलेंगी।
सम्मान समारोह में उपस्थित मुख्य रूप से पार्टी के केंद्रीय सचिव चंद्रगुप्त सिंह, स्वप्न कुमार सिंहदेव, कन्हैया सिंह, दीपक अग्रवाल,बुधेश्वर मुर्मू, रविशंकर मोर्या, सागेन हांसदा, अशोक मण्डल, प्रमोद सिंह, अप्पू तिवारी, राजू कर्मकार, सोमू भौमिक,हेमन्त पाठक, चन्द्रेश्वर पांडेय, फणीभूषन महतो, माणिक महतो, सचिन प्रसाद, माणिक मल्लीक, कोनिका देवनाथ, सन्तोष ओझा, मोती पल्लू, गोबिंदो बनर्जी, नूपुर आरडी, अधूरी राय,सीमा भटचार्य, इति दत्ता, शिखा मैथी, रमा मुखर्जी, बीयूटी चक्रवर्ती, सन्ध्या सरकार, रीना सरकार, वंदना चटर्जी, शुभसनी मुर्मू, प्रश्ना महाली, शैलेश सिंह, समेत अन्य मौजूद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
पार्टी के विचार में समाहित सभी लोगो का सम्मान करना जानती है आजसू : सहिस
Advertisements