जमशेदपुर : आजसू पार्टी घोड़ाबाँधा पंचायत समिति मे आजसू नेता आकाश सिन्हा के नेतृत्व मे जनसंपर्क अभियान चला भाजपा आजसू के संयुक्त प्रत्याई विद्युत महतो के पक्ष मे वोट देने की अपील कर लोगो से आशीर्वाद लिया गया, जो खड़ंगाझार बज़ार से राधिका नगर, विकास मैदान, होते चूहा मैदान के बाद पुरे घोड़ाबंधा क्षेत्र मे घुमाया गया. उक्त अवसर पर एनडीए प्रत्यासी के रूप मे तिकड़ी लगा रहे विद्युत महतो ने आजसू के द्वारा चलाये जा रहे जनसम्पर्क अभियान की सराहना करते हुए कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत बनाने मे और पुरे प्रदेश मे साँझा उम्मीदवार को जिताने के लिए जी तोड़ मेहनत करने के आजसू को धन्यबाद और बधाई दिए और साथ ही यह भी कहाँ की ये भाजपा और आजसू पार्टी का मजबूत गठबंधन हैँ और यह गठबंधन अटूट हैँ इस बार मोदी सरकार और मिशन 400 पार का नारा का संकल्प लेकर आगे बढ़ना हैँ राज्य मे भ्र्ष्टाचारियों को खदेड़ना हैँ और अटल जी के सपनो को राज्य झारखंड प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाना है. उक्त अभियान मे पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा की चुनाव भाजपा का प्रत्यासी लड़ रहा हैँ लेकिन जीत सुनिश्चित करना आजसू का कर्तव्य है।
आजसू पार्टी की भूमिका भाजपा से ज्यादा हैँ क्योंकि आजसू पार्टी भाजपा का छोटा भाई है और छोटा भाई होने के नाते यह दायित्ब बनता हैँ की बड़े भाई की जीत को और यादगार बनाये क्योकि आजसू इस जुगसलाई विधानसभा मे विकास की नई पठकथा लिखा हैँ और उस पठकथा पर राज्य के लुटेरों की नजर पड़ गई और उनलोगो द्वारा जनता को झूठ बोलकर बरगलाया हैँ और जनता को झूठा आश्वाशन देकर जनता का शोषण करने का काम किया हैँ और आजसू इसे बर्दास्त नहीं करेंगी इस बार की लड़ाई आर पार की होंगी सहिस ने कहा की आजसू पार्टी ने संकल्प लिया हैँ की “अबकी बार जीत का आकड़ा 4लाख पार ” और आजसू पार्टी इसके लिए कमर काश लिया हैँ मोदी जी को 400कमल का फूल भेजना हैँ और विद्युत जी को 4 लाख से अत्यधिक मत से जीत सुनश्चित करना है।
जनसंपर्क यात्रा मे आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, आकाश सिन्हा, पंकज मिश्रा, प्रमोद चौबे,प्रकाश ठाकुर, भरत सिन्हा, परिमल प्रियदर्शि, अभिनव राठौर, शिवम् सिंह, रौशन कुमार, लोरेंश गोश्वमी, सन्नी कुमार, धर्मा लोहार, अमन लोहार, रमन विकाश पाण्डेय, अभिषेक़, गोबिंद मनोज, गजेंद्र, सुजल, अजय, गोपी, दादू, बमबम अनिल समेत अन्य मौजूद रहे वही स्थानीय भाजपा नेताओ मे गणेश सोलंकी, जितेंद्र यादव, खगेश पाल, आशीष पाल, बिनोद कुमार,डीडी त्रिपाठी समेत सैकड़ो लोग मौजद रहे।
Advertisements