जमशेदपुर : आजसू पार्टी के जिला प्रवक्ता और हिंदुवादी नेता अप्पू तिवारी को जमशेदपुर न्यायालय से जमानत मिल गई है. उनपर साकची हनुमान मंदिर निर्माण मामले के अलावे गोलमुरी थाना क्षेत्र में चंगाई सभा के दौरान विरोध में सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में कांड दर्ज थी. इसी माह दो मार्च को कोलकाता से उनकी गिरफ्तारी हुई थी. दोनों ही मामलों में जमानत मिलने के बाद गुरुवार शाम केंद्रीय कारा घाघीडीह से वे रिहा हो गये है. अप्पू तिवारी ने कहा की रामनवमी से पूर्व भगवान श्रीराम और हनुमानजी के आशीष से जमानत मिली है. धर्म कार्य में ऐसे अड़चनों से मनोबल पस्त नहीं होगी. उन्होंने जमानत की पैरवी करने वाले अधिवक्ताओं के प्रति कृतज्ञता जाहिर किया.
Advertisements