जमशेदपुर : पूर्व मंत्री सहिस ने किया बोड़ाम, पटमदा, घोड़ाबँधा, एनएच 33, जुगसलाई, और परसुडीह मे बैठक तों कन्हैया सिँह ने किया बाग़बेडा और सुंदरनगर मे बैठक वही चंदगुप्त सिँह ने संभाली पूर्वी विधानसभा की कमान आजसू पार्टी द्वारा बिभिन्न जगहों पर आजसू पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर बैठक हुई।
बैठक मे सहिस ने बताया की पार्टी द्वारा निर्देशित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सभी की सहभागिता आवश्यक हैँ और आप अपने कार्य क्षेत्र मे पार्टी के नीति सिद्धांतों को जान जान तक पहुंचने का कार्य करेंगे, पार्टी ने युवाओ के कंधो पर एक जबावदेही तय कर दिया है उसे पूरा करने का संकल्प लेना होगा तभी पार्टी की मजबूती प्रदान होंगी और पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो के हाथों को मजबूती प्रदान होंगी।
बैठक मे चन्द्रगुप्त सिह ने बताया की पार्टी चुनावी मूड मे है और पूर्वी विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष और पदाधिकारियों को पार्टी मजबूती के साथ क्षेत्र के सभी युवाओ को एकजुट करना है पार्टी के नीति सिद्धांतों से अवगत करना है और हर थाना क्षेत्रो मे जन मुद्दों के साथ आंदोलन करना है और पार्टी की मजबूती के लिए अनुशासित ढंग से युवाओं को चुनावी महाकुम्भ मे अग्रणी भूमिका निभाना है।
बैठक का नेतृत्व कर रहे कन्हैया सिह ने बताया की युवाओ की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ही पार्टी सुप्रीमो ने हर विधानसभा मे 1 हजार युवाओ के साथ सभी विधानसभा मे संकलपित होकर कार्य करेंगे इसके लिए पार्टी द्वारा निर्देशित प्रभारियों को दायित्व सौपा गया है उन्हें ईमानदारी पूर्वक कार्य करना होगा और आसन्न विधानसभा के चुनाव मे अपनी मजबूती के लिए अभी से ही कमर कस लीजिये और पार्टी के मूल विषयो के साथ कार्य करेंगे तभी केंद्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूती मिलेगी। बिभिन्न बैठकों मे मुख्य रूप से सभी केंद्रीय नेतागण, सभी जिला के पदाधिकारीगण, सभी प्रखंडो के सभी पदाधिकारीगण, अनुसंगी इकई के सभी पदाधिकारीगण, मंडल के सभी पदाधिकारीगण समेत अन्य मौजूद रहे।
Advertisements