जमशेदपुर : आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के जारी कर कहा की जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र का दुर्भाग्य है जो एसे जनप्रतिनिधि मिला है जिसका जनता के प्रति व्यवहार गैरजिम्मेदार दिखाई पड़ता है और यह पहली बार नही है बल्कि बार बार ऐसा करना इनके नियत और सोच को प्रदर्शित करते रहा है।
सोशल मीडिया पर खुलेआम एक समाजिक व्यक्ति को क्षेत्र का जनप्रतिनिधि के द्वारा खुलेआम “मार के फेकवा देंगे” “उठवा लेंगे” “भगाओ इसको” “डंडा निकालो” के अलावे गंदी गंदी भद्दी भद्दी गालियां देना समाज और क्षेत्र को कलंकित करने जैसा घिनौना हरकत करने का कार्य किया है।
मंगल कालिंदी जैसे विधायक सिर्फ झूठ की खेती और लूट की रोटी खाने का कार्य करते है और क्षेत्र को भयभीत करके रखा है लोगो को डरना धमकाना और अवैध वसूली मुख्य पेशा बन चुका है अप्पू तिवारी ने जिला प्रशासन से भी इस गंभीर विषय पर संज्ञान ले और विधायक के गुंडागर्दी से क्षेत्र को मुक्त कराने की मांग की है. साथ ही इससे निजात दिलाने और पीड़ित व्यक्ति से मिल कर न्यायोचित संघर्ष कर सत्ता से उखाड़ फेंकने का कार्य आजसू पार्टी करेगी।
वीडियो की पुष्टि लोकतंत्र सवेरा न्यूज नहीं करता है और वीडियो में आवाज को अभद्रता के कारण म्यूट कर दिया गया है
Advertisements