जमशेदपुर : उतरी घोड़ा बांधा ग्राम पंचायत भवन में अंबेडकर जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पंचायत के सभी गणमान्य लोग उपस्थित होकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दिए. इस अवसर पर अधिवक्ता सह बाल कल्याण समिति के सदस्य गुड्डू हैदर अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
श्री हैदर ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर भारतीय समाज के एक महान चिंतक, संविधान निर्माता और जन जन के लोकप्रिय नेता थे, जिन्होंने जीवनभर समाज से छुआछूत और जातिवादी मतभेदों को मिटाते हुए सभी के लिए समान अधिकारों की पैरवी की। उन्होंने न केवल भारतीय संविधान को आकार दिया, बल्कि समाज में व्याप्त असमानता और अन्याय के खिलाफ भी सदैव प्रखरता से आवाज उठाई। आज भी उनका संघर्षशाली जीवन और उनके विचार हर भारतीय को प्रेरित करते हैं। उनके विचारों ने भारतीय जनमानस की चेतना जागकर, समाज को नई दिशा देने में मुख्य भूमिका निभाई। भारत में सभी के लिए एक समान अधिकारों और एकजुट भारत की नींव रखने में उनके विचारों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उप मुखिया आलमताज़ ने कहा कि यह दिन उनके जीवन और संघर्षों को याद करने का अवसर है।
डॉ. अंबेडकर एक महान समाज सुधारक, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, विधिवेत्ता और भारतीय इतिहास के सबसे प्रभावशाली व्यक्तित्वों में से एक थे. इस अवसर पर मुखिया छोटा टुडू,उप मुखिया आलमताज़, वार्ड सदस्य फरीदुद्दीन खान सन्नी, रजिया खातून, मो शरीफ एवं अन्य बस्तीवासी उपस्थित थे।