• देर शाम बैठक में चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तय
https://youtube.com/shorts/ecd4cyo_mRI?feature=share
जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र में इन दिनों प्रतिबंधित गौ मांस की तस्करी और बूचड़खानों के संचालन को लेकर माहौल तनावपूर्ण है। शनिवार सुबह खडंगाझार विकास अखाड़ा मैदान में गौ माँस मिलने से क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल रहा। हालांकि टेल्को थाना ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर प्रतिबंधित माँस को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद हिंदुवादी संगठनों से जुड़े नेताओं ने टेल्को थाना पर जुटकर प्रदर्शन किया। मौके पर टेल्को थाना प्रभारी रणविजय शर्मा ने हिंदुवादी नेताओं को समझाकर शांत किया और वार्ता के क्रम में आश्वस्त किया की जल्द ही इस मामले में विधि संगत कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया की अवैध बूचड़खानों और उनके संचालकों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। नेताओं द्वारा शांति समिति में शामिल गलत लोगों को हटाने की मांग पर उन्होंने कहा की जल्द ही थाना स्तरीय एवं केंद्रीय शांति समिति के लिए अच्छे लोगों को जोड़कर उन्हे उपयुक्त सम्मान दिया जायेगा ताकि पुलिस और पब्लिक के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित रहे। नेताओं ने बारीनगर से सटी धुंआ कॉलोनी में पुलिस टीओपी निर्माण के माँग को दुहराया। इसपर उचित पहल का भरोसा मिला। बातचीत के क्रम में भाजपा नेता सह बजरंग अखाड़ा समिति के अंकित आनंद, हनुमान मंदिर अखाड़ा कमिटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, विनीत जैसवाल, जय नारायण सिंह, विहिप के मुन्ना दूबे, अजीत कुमार, सहित अन्य मौजूद थे।
• देर शाम बैठक में चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय
लगातार गौकशी की घटनाओं से क्षुब्ध टेल्को के रामनवमी अखाड़ा समितियों के आह्वाहन पर शनिवार देर शाम खड़ंगाझार हनुमान मंदिर में कई हिंदुवादी संगठनों और स्थानीय लोगों का जुटान हुआ। बैठक में विभिन्न मांगों के आलोक में चरणबद्ध आंदोलन की सहमति बनी। टेल्को थाना के स्तर से चल रही कार्रवाई पर संतोष जाहिर करते हुए लोगों ने इसे नाक़ाफ़ि बताया। और ऐसे वारदात की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कई सुझाव सामने आये। इसमें तय हुआ की बारीनगर में कई घरों में संचालित बूचड़खानों को बुलडोजर के माध्यम से ध्वस्त की जाए। वहीं इसमें लिप्त लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही अन्य दोषियों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई निश्चित हो। बैठक में अंकित आनंद, ओम प्रकाश सिंह, बलबीर मंडल, आशीष पाल, अशोक स्वामी, एम साईं पद्मजा, अजीत कुमार, टीपू मिश्रा, रमन सिंह, सौरव मजूमदार, विवेक प्रसाद, समीर साहा, निलोद्रि दत्ता, विनीत जैसवाल, सुमित जैसवाल, हेमन्त दास, मदन गोराई, राहुल गोराई, रवि सिंह, नितेश पांडे, प्रकाश पुरी, रवि पांडे, रवि गाउंडर, बमबम ठाकुर, विवेक पांडे सहित काफी संख्या में सनातनी मौजूद थें। बैठक के पश्चात महाआरती हुई।
• इन मांगों के आलोक में उपायुक्त को सौंपा जायेगा ज्ञापन।
- बूचड़खानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई।
- धुआँ कॉलोनी में टीओपी निर्माण।
- गौ तस्करी में लिप्त लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई।
- केंद्रीय एवं थाना स्तरीय शांति समिति को भंग कर नये सिरे से पुनर्गठन।
- अवैध रूप से बनाई गई सड़कों को फौरन बंद करना।