सरायकेला-खरसवाँ : चांडिल थाना क्षेत्र ग्राम फदलोगोड़ा में सरकारी जमीन पर बने पूजा स्थल पर कथित भूमाफिया द्वारा कब्जा करने से ग्रामीणों में आक्रोश है। इस संबंध में ग्रामीणों ने उपायुक्त महोदय से गुहार लगाते हुए हस्ताक्षर कर पूजा स्थल को बचाने की मांग की है।इस संबंध में उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने ने बताया है कि हम सब ग्रामवासी गाँव-फदलोगोड़ा, पोस्ट- कान्दरबेड़ा, थाना-चाडील के निवासी है। हम सभी ग्रामीणों।का पूजा स्थल कई सालों से इस जगह पूजा करते आ रहे हैं जो नाला।के किनारे सरकारी भूमि पर वर्णित है। जिसका प्लॉट सं० 2538 खाता सं0 460 रकमा है। इस जगह पर हम सभी ग्रामीणों का सालो से आस्था जुड़ा है। इस जमीन पर मुरलीधर ठाकुर पिता स्व0 ठाकुर प्रसाद कदमा, जमशेदपुर निवासी जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसका खरीदा हुआ जमीन आसनबनी खाता।स०-431, प्लॉट स०-2559, रकवा-41 डी०. प्लॉट सं०-2559, रकवा 0. 08 डी०, प्लॉट सं०-2555, रकवा 0.19.5 डी०, प्लॉट स०-2552, रकवा-0, 18डी०, प्लॉट स०-2551, रकबा 0. 96 डी0, खाता सं0-256, प्लॉट सं0-2553, रकवा 0.34 डी० खाता।सं0-256, प्लॉट सं0-2550, रकवा 0.11 5 डी० भूमि है। जिसका।चाहरदिवारी अपने लिये हुए जमीन के साथ हमारे ग्रामीणों द्वारा पूजा।स्थल को भी चारदीवारी के अन्दर करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका विरोध करने पर झूठे मुकदमें में साजिस के तहत फंसाने का।धमकी दिया जा रहा है।गांव वालों ने बताया कि अगर सरकारी स्तर पर समाधान नहीं होगा तो मजबूरी में सड़क पर उतरे कर विरोध करेंगे। जिससे विधि-व्यवस्था की समस्या हो सकता है। इसका दोष जिला प्रशासन का होगा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
सरकारी भूमि पर बने पूजा स्थल भूमाफिया के जबरन कब्जा से नाराज़ फदलोगोड़ा के ग्रामीणों में आक्रोश, डीसी से हस्तक्षेप करने का लगाया गुहार
Advertisements