जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भारतीय जनता पार्टी का दोबारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह है। इसी क्रम में शुक्रवार दोपहर को एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय में पूर्व भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने श्री दास से शिष्टाचार भेंट किया। मुलाकात के दौरान उन्हें दोबारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर अभिनंदन किया और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन कर लौटे भाजपा नेता अंकित आनंद ने पूर्व मुख्यमंत्री को प्रसाद सुपुर्द किया और शुभकामनाएं प्रेषित किया। अंकित आनंद ने ज्योतिर्लिंग के सुगम दर्शन का प्रबंध कराने हेतु पूर्व सीएम के प्रति आभार जताया। भेंट वार्ता के क्रम में व्यक्तिगत सुझाव दिया की सूबे में भाजपा सरकार की वापसी होने पर प्राथमिकता के आधार पर काशी एवं उज्जैन के तर्ज पर देवघर में भी बाबा बैद्यनाथ कॉरिडोर का निर्माण होनी चाहिए जिससे राज्य में पर्यटन की संभावनाओं को अत्यधिक बल मिलेगी एवं यह राज्य के लिए सांस्कृतिक, आर्थिक धरोहर के रूप में विकसित होगी। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस सुझाव को उचित बताया एवं कहा की बाबा बैद्यनाथ की कृपा से भाजपा सरकार में इस दिशा में पहल होगी। मौके पर अंकित आनंद के अलावे प्रकाश ठाकुर, रंजीत कुमार, रवि पांडेय सहित अन्य मौजूद थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
पूर्व सीएम रघुवर दास को दोबारा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर अंकित आनंद ने किया अभिनंदन
Advertisements