जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित आनंद होटल के सामने से कल रात अंकित चौधरी अचानक लापता हो गए। जानकारी के अनुसार, अंकित अपनी मां के साथ होटल आए थे, लेकिन कुछ देर बाद अचानक उठकर बाहर निकल गए और फिर से लौटकर नहीं आए। उनकी मां ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
अंकित का पता रॉयल रेजिडेंसी, आदित्यपुर, हरिओम नगर रोड नंबर-5, शिव मंदिर के पीछे बताया गया है। परिवारजन अत्यधिक चिंतित हैं और उनकी तलाश में जुटे हुए हैं।
परिजनों ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को अंकित चौधरी के बारे में कोई सूचना मिलती है, तो कृपया तुरंत नीचे दिए गए फोन नंबरों पर संपर्क करें – 79039 29932, 82104 50030