ADITYPUR : आदित्यपुर श्री राम डिवाइन विद्यालय में वार्षिक खेल कूद का आयोजन किया गया जहाँ क्लास नर्सरी से लेकर स्डर्स 10 तक के बच्चों द्वारा कई तरह के खेल खेलाए गये हर वर्ग के बच्चो फर्स्ट ,सेकंड, थर्ड प्राइज़ डिस्ट्रीब्यूट किया गया मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरन्दर नारायण सिंह, धनंजय कुमार गुप्ता एवं विद्यालय के डायरेक्टर श्री राम यादव, प्रधानाध्यापक वंदना सिंह राय,विद्या गुप्ता,प्रियंका हाजरा,संजय झा, कर्ण हेम्ब्रम, दीपक महतो, स्पोर्ट्स इंचार्ज मानतू दास, कविता महतो शिक्षक एवं शिक्षिका खेलकूद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
Advertisements