जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम के विधायक और मंत्री बन्ना गुप्ता के एक महिला के साथ अश्लील के बातें करते हुए वायरल वीडियो को लेकर मंगलवार को एक नया मोड़ आ गया. इस मामले को लेकर एक लड़की का वीडियो मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय से जारी कराया गया है, जिसमें उक्त लड़की ने बताया है कि वह वीडियो उसका नहीं है. वह अपने पति के साथ कभी वीडियो चैट की थी, जिसमें उसका फोटो बदलकर मंत्री का फोटो और वीडियो बना दिया गया है. उक्त महिला ने बताया है कि वह अपने बच्चों की देखभाल भी नहीं कर पा रही है. वह और उसका पूरा परिवार इस मामले को लेकर डिस्टर्ब हो गया है. उसने मांग की है कि इस मामले के दोषियों पर कार्रवाई की जाए.
Advertisements