जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान के मानगो जवाहर नगर आवासीय कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस पुण्यतिथि में काफी लोग शामिल हुए। राष्ट्रपिता गांधी जी पर माल्यार्पण करने के बाद 2 मिनट का मौन रखा गया।अंसार खान ने बताया आजादी मिलने के कुछ महीने बाद 30 जनवरी 1948 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का निधन हो गया था। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को शाम प्रार्थना के दौरान बिरला हाउस में गांधी स्मृति में नाथूराम गोडसे ने गांधी जी को गोली मार कर हत्या कर दी थी। इतिहास में 30 जनवरी गांधी जी की पुण्यतिथि के तौर पर हमेशा मनाया जाता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का संपूर्ण जीवन एक कठिन तपस्या थी।
जिसका एकमात्र लक्ष्य था मानवता का उद्यान। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी अत्यंत दूरदर्शी थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी हमेशा जटिल से जटिल समस्याओं का हल निकालते थे। शिक्षा का प्रचार प्रसार सामाजिक कुरीतियों के विरोध और महिलाओं को बराबर का अधिकार देने को कहा करते थे। वर्तमान परिस्थितियों में अगर हम चाहते हैं कि हम विश्व शांतिपूर्वक तरीके से विकास करता रहे तो अत्यंत आवश्यक है कि हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बताए हुए रास्ते पर चलकर काम करें।आज इनकी पुण्यतिथि के अवसर पर हम यह संकल्प लेते हैं कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दिखाए हुए रास्ते पर चलेंगे।
दूसरी और कैंप कोऑर्डिनेटर एसआरके कमलेश, सरायकेला खरसावां की कांग्रेस पार्टी की महासचिव रुकैया खातून और समाज सेवक राजाराम पंडित ने भी महात्मा गांधी के बारे में बताया। गांधी जी की पुण्यतिथि में आज शामिल हुए चांदनी, मोहम्मद अलाउद्दीन, मोहम्मद हमदानी, शेख अब्दुल खालिक, मोहम्मद अली, अत्ताउल्लाह खान, दानिश परवेज समाजसेवी, इरफान अंसारी, असनल सिद्दीकी, नवाबबुल्लाह ,अबू शाहिद हुसैन, शेख अहमद, मोहम्मद जिलानी, बाबू भाई, मोहम्मद सऊद आलम आदि शामिल हुए।
Advertisements