जमशेदपुर : विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में एक प्रीति मंडल झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास में जाकर ज्ञापन सौंपा गया। अंसार खान ने मंत्री बन्ना गुप्ता को बताया पूर्वी सिंहभूम जिला के उर्दू विद्यालयों से उर्दू के नामों को हटाया गया है और शुक्रवार को जो अवकाश होता था उसे रविवार को कर दिया गया है। जिन विद्यालयों से उर्दू के नाम और साप्ताहिक अवकाश को चेंज किया गया है करीमिया एन वन टाइप उर्दू मिडिल विद्यालय कदमा, बागान शाही उर्दू प्राथमिक विद्यालय मानगो जमशेदपुर, बावन गोड़ा मिडिल विद्यालय मानगो जमशेदपुर, मखदुमपुर उर्दू मिडिल विद्यालय जमशेदपुर, मिल्लत उर्दू प्राथमिक विद्यालय जुगसलाई जमशेदपुर आदि। उपयुक्त सभी विद्यालय उर्दू माध्यम के विद्यालय रहे हैं और यहां साप्ताहिक अवकाश हमेशा शुक्रवार को होता रहा है। यहां पढ़ने वाले 100% बच्चे अल्पसंख्यक और उर्दू भाषी हैं।
अंसार खान ने बताया स्कूल के संबंध में जिला शिक्षा अध्यक्ष कार्यालय जमशेदपुर द्वारा दिए गए मौखिक आदेश को वापस लेते हुए विद्यालय को आदेश दें जिससे अल्पसंख्यकों में सरकार के प्रति विश्वास कायम रहे। आज ज्ञापन सौंपने में मास्टर मोहम्मद साजिद हुसैन, मास्टर मोहम्मद इमाम उल हक, शहजादा परवेज शकील, आफताब आलम, एमडी तोहिद, मोहम्मद नदीम अख्तर, हाजी अब्दुल लतीफ, सैयद राजा, मोहम्मद आदिल मौजूद थे।