जमशेदपुर : समाजसेवी रवि जायसवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भीषण गर्मी में पशु, पक्षी या कोई जीव जन्तु प्यासे न रहें इसके लिए लोग अपने घरों की छतों या फिर कहीं भी सार्वजनिक स्थान पर पानी की व्यवस्था करें. ताकि इस भीषण गर्मी में कोई प्यासा न रहे. श्री जायसवाल ने कहा कि सुबह-सुबह मिट्टी के बर्तनों में पशु पक्षियों के लिए हम पानी डालते हैं और समय-समय पर दाना भी डालते हैं. इसलिए हम आम जनता से अपील करेंगे की वो भी जितना हो सके इन बिन बोलते पशु-पक्षीयों के लिए करें क्यों की ये बोल नहीं सकते लेकिन उनको भी भूख प्यास लगता है।
श्री जायसवाल ने कहा कि इस समय हर तरफ पानी की कमी हो जाती है. भीषण गर्मी में इंसान हो या फिर पशु-पक्षी, सभी को प्यास अधिक लगती है. इसे देखते हुए पशु-पक्षियों के लिए जगह-जगह पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. वह हर व्यक्ति से अपील करना चाहते हैं कि इस समय सड़कों पर घूमने वाले पशुओं के ऊपर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. उनके लिए भी जगह-जगह पानी की व्यवस्था होनी चाहिए।