सरायकेला : सरायकेला खरसावाॅ जिला के अंतर्गत मौलाना अंसार खान ने दौरा किया, सरायकेला एवं कुचाई प्रखण्ड स्तर पर चुनाव तैयारी के लिए सरायकेला में एक बैठक किया। अंसार खान ने कहा कि बिना बूथ कमेटी बने ब्लॉक कमेटी नहीं बन सकती। सबसे पहले बूथ कमेटी बनाना अनिवार्य है। इसलिए बूथ और ब्लॉक में उसी से नामांकन कराएं जाएंगे जो मेंबरशिप किये हों। सभी पेपर और फार्म दिखाकर बताया कि कैसे-कैसे फार्म को भरना है। खरसावां प्रखंड में 2 जून को सुबह 11:00 बजे और दोपहर 2 जून को ही 2:00 बजे प्रखंड कुचाई में चुनाव प्रक्रिया को सर्व सम्मति से होगा। इस बैठक में खरसावां और कुचाई प्रखंड के प्रभारी शिवा दास, सीताराम, मनोज गौरसरा, श्यामपूर्ति शामिल हुए।
Advertisements