जमशेदपुर : टाटा स्टील परिसर दी टिस्को मैकेनिकल सोसाइटी के चुनाव में अशोक कुमार गुप्ता को दूसरी बार चेयरमैन चुना गया. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी डीएमके राजू को हराया. समिति के एकल पद के तीन पदों पर एक निर्दलीय जबकि दो अशोक गुप्ता गुट के लोग जीते हैं. समिति के वाइस चेयरमैन के पद पर नीरज पराशर विजेता बने. इस पद पर अवध कुमार प्रसाद और एलएन पांडे प्रत्याशी थे. इसी तरह कोषाध्यक्ष के एकल पद पर आलोक सिंह विजेता बने।
Advertisements