जमशेदपुर : आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गिरिडीह टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा पत्रकार विश्वजीत सिन्हा पर कातिलाना हमला निंदनीय है।
आजसू पार्टी इसको गंभीरता से लेते हुए टोल प्लाजा पर तैनात सभी कर्मियों का पुलिस सत्यापन हो और प्रेस बंधुओं पर इस प्रदेश में हो रहे हमला झारखंड सरकार के लिए काला अध्याय है इसपर मुख्यमंत्री को हस्तक्षेप करते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश देना चाहिए और दोषियों पर कारवाई हो इसके आलावे पत्रकार के प्रति सुरक्षा की पुख्ता जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए ताकि लोकतंत्र की साख बची रहे साथ ही ऐसे मामलों पर त्वरित कारवाई हो और प्रदेश मे सभी टोल प्लाजा पर बाउंसर जैसे उपद्रवियों को रखना गैर कानूनी समझते हुए कारवाई होनी चाहिए।
आजसू पार्टी प्रदेश में किसी भी पत्रकार के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर खेद प्रकट करते हुए उनके सुरक्षा में चूक राज्य के मुख्यमंत्री की नाकामी है और इससे बचने का नाकाम तरीका अपना रहे है जिसका आजसू पार्टी विरोध करती है।