जमशेदपुर : आज़ाद समाज पार्टी, पूर्वी सिंहभूम की ओर से मानगो क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। पार्टी ने इन समस्याओं को प्रशासन के समक्ष गंभीरता से रखते हुए तत्काल समाधान की मांग की।
ज्ञापन में जिन मुख्य समस्याओं को उठाया गया, वे निम्नलिखित हैं…..
- क्रॉस रोड नंबर 9 में नाली की सिलवट एवं जल निकासी की गंभीर समस्या
- NH रोड की जर्जर स्थिति और दुर्घटनाओं का बढ़ता खतरा
- बागानशाही क्षेत्र में पीने योग्य पानी की भारी किल्लत
- मानगो क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से लगातार बाधित हो रही बिजली आपूर्ति
- आज़ादनगर की टूटी-फूटी सड़कों और गड्ढों से हो रही दुर्घटनाएं एवं असुविधाएं
पार्टी ने प्रशासन को चेताया कि यदि इन समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो जनहित में आंदोलनात्मक रास्ता अपनाया जाएगा।
इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ज़िला अध्यक्ष (कार्यकारी) शमीम अकरम ने किया। उनके साथ प्रदेश सचिव जिब्रान आज़ाद, महानगर अध्यक्ष नासिक अंसार, जिला महासचिव सह प्रभारी आईटी सेल रज़ी साब, जिला महासचिव मोहम्मद फैज़, युवा जिला सचिव कैफ, पार्टी के अन्य कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
