जमशेदपुर : चाणक्यपुरी में अपने निवास स्थान पर आजादनगर थाना शांति समिति के सदस्य एडवोकेट दिनेश चंद्र धर का देहांत हो गया।उनके देहांत पर आजादनगर थाना शांति समिति के जनरल सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान एडवोकेट पार्थो बोस झारखंड हज कमिटी के सदस्य शेख बदरुद्दीन दाईगुट्टू हरिजन बस्ती के राजू गोराई और सुरेंद्र शर्मा परडीह दुर्गा पूजा समिति के कन्वेनर पूर्व पाल राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता सैयद मंजर आमीन कौमी तंजीम के ब्यूरो चीफ शाकिर अज़ीमाबादी हिंद आईटीआई के डायरेक्टर डॉक्टर ताहिर हुसैन वारिस कॉलोनी के सैयद आलम मदर होम स्कूल के डायरेक्टर मुमताज शारिक चाणक्यपुरी के वीके पांडे और जीतू सिंह परमार ने गहरे गम का इजहार किया है।एडवोकेट डीसी धर समाजसेवी थे और शहर में हर प्रकार के सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते थे। वो अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए है बेटा विशाल चंडीगढ़ में नौकरी करते है और बेटी अमृता पूजा यहां उनके साथ ही रहती थी।पार्थिव शरीर को टीएमएच के ठंडे घर में रखा गया है और उनका अंतिम संस्कार 29 जुलाई को सुबह के दस बजे भुन्याडीह बर्निंग घाट पर किया जाएगा।
Advertisements