जमशेदपुर : बागबेड़ा के रोड नंबर चार स्थित पुआल टाल में अचानक आग लग गई जिसमें हजारों का माल जलकर खाक हो गया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुआल टाल के मालिक राम जी सिंह ने बताया की छठ पूजा की साफ सफाई कर कचरे में उन्होंने आग लगाया था जो धीरे-धीरे बढ़ाते हुए उनके टाल तक पहुंच गया और भयावह रूप ले लिया। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। इस घटना में साफ साफ लापरवाही नज़र आ रही है।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

