जमशेदपुर : राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में आयोजित किये जा रहे पंचायत स्तरीय शिविर में माननीय विधायकगण एवं अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि द्वारा लागातार सम्मिलित होते हुए लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया जा रहा। इसी क्रम में माननीय विधायक बहरागोड़ा श्री समीर मोहंती द्वारा बहरागोड़ा के चिंगड़ा और चाकुलिया के जामुआ में आयोजित पंचायत स्तरीय शिविर में शामिल होते हुए लाभकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया। माननीय विधायक पोटका श्री संजीव सरदार पोटका के हल्दीपोखर पूर्वी और गंगाडीह पंचायत तथा डुमरिया के खैरबनी पंचायत मंडप में आयोजित शिविर में शामिल हुए।
इस अवसर पर माननीय विधायकगण ने राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील समस्त ग्रामीणों से किया। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड की पहल पर राज्य सरकार आवासविहीन एवं गरीबों के लिए अबुआ आवास योजना लेकर आई है। उन्होंने ग्रीन कार्ड, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं पर जानकारी दिया और शिविर में आवेदन देते हुए लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी पंचायत स्तरीय शिविर में सभी प्रखण्डों के वरीय प्रभारी द्वारा भी उपस्थित रहकर शिविर का सफल संचालन सुनिश्चित किया जा रहा। पंचायत स्तरीय शिविर में बड़ी संख्या में लाभुक शामिल हो रहे हैं। योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के साथ साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने हेतु आवेदन व्यवस्थित तरीके से लिए जा रहे जिससे पंचायत स्तरीय शिविर को लेकर लाभुकों के उत्साह में कमी नहीं आये। ऑन द स्पॉट योजनाओं का लाभ व स्वीकृति मिलने पर लाभकों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त किया गया।
शिविर में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, श्रम विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए।सोना सबरन योजना के तहत् धोती-साड़ी का वितरण, ग्रीन राशनकार्ड, बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, कल्याण विभाग की और से साईकिल की राशि का वितरण, जे.एस.एल.पी.एस. की और महिला समूहों को पहचान पत्र एवम अन्य योजनाओं का लाभ, फुलो झानो योजना, कम्बल का वितरण, राजस्व विभाग की ओर से जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र एवं वनपट्टा, पशुपालन विभाग से पशुधन योजना का लाभ, सर्वजन पेंशन, नया आधार पंजीकरण व आधार कार्ड में सुधार, स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जाँच का लाभ शिविर में आने वाले लाभुकों को दिया गया।
Advertisements