जमशेदपुर : मानगों के एन एच-33 स्थित आशियाना अनंतारा के प्रवेश पथ के बीच सामूहिक रूप से रामनवमी के पावन अवसर पर पूरे विधि विधान से बजरंगबली का ध्वज लगाया गया. सोसाइटी में स्थित सभी फ्लैट वासियों के नाम से संकल्प करा कर सभी सदस्यों के उपस्थिति में सुंदरकांड का पाठ करते हुए ध्वजा गाड़ा गया। मौके में उपस्थित सोसाइटी के सदस्य विकास सिंह ने कहा पूरे सोसाइटी की रक्षा और मंगलकामना हेतु बजरंगबली का ध्वज लगाया गया है लोगों के फ्लैट में झंडा लगाने की बड़ी व्यवस्था नहीं रहा पाने के कारण सदस्यों ने निर्णय लिया इस सोसाइटी में बड़ा झंडा लगाकर लोग बजरंगबली का पूजा आराधना करेंगे। पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, रजनीश सिंह, सुरेश रजक, अर्जुन शाह, देवनानंद मिश्रा, उमाकांत मिश्रा, ओ पी मिश्रा, लक्ष्मी सिंह, अशोक कुमार सिंह, राम बिनोद मिश्रा, विनय सिंह, सपन सरकार, रबिंदर पाठनिया, रवि गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, धनेश तिवारी सहित सोसाइटी के लोग उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
आशियाना अनंतारा में सामूहिक रूप से लहराया गया बजरंगबली का ध्वज..सोसाइटी के लोगों के लिए सुरक्षा का कवच हैं बजरंगबली का ध्वजा : विकास सिंह
Advertisements