जमशेदपुर : बारीनगर पंचायत क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही कचरा निस्तारण की गंभीर समस्या का समाधान आखिरकार हो गया। उप-मुखिया आलम ताज की पहल पर उत्तरी घोड़ाबांधा पंचायत की ओर से क्षेत्रीय विधायक मंगल कालिंदी को कचरा गाड़ी उपलब्ध कराने हेतु ज्ञापन सौंपा गया था। विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित संज्ञान लिया और बारीनगर पंचायत क्षेत्र के लिए कचरा गाड़ी उपलब्ध कराई।
कचरा गाड़ी मिलने से पंचायत क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय अधिवक्ता गुड्डू हैदर ने इस पहल पर हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक मंगल कालिंदी के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि अब बारीनगर पंचायत के लोगों को कचरा फेंकने और गंदगी से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलेगी, जिससे क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था बेहतर होगी।
शुक्रवार को जुम्मा की नमाज़ के फ़ौरन बाद विधायक मंगल कालिंदी द्वारा कचरा गाड़ी का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस मौके पर बारीनगर बस्ती के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से आलम ताज, शाहिद परवेज़, छोटा टुडू, नेहाल खान, सरफराज, शरीफ, जाहिर, खलील अंसारी, सोनू खान, दारा, रजत, इस्लाम कलाम, अली अख्तर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए विधायक और पंचायत प्रतिनिधियों का आभार जताते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
