जमशेदपुर : अरमान बाउरी बाउरी समाज बागुनहातु समिति जमशेदपुर बाउरी समाज के मुखिया चुनाव में 300 मतो से अरमान बाउरी ने विजय प्राप्त किया. विजय प्राप्त होने के बाद अरमान बाउरी ने समस्त बाउरी समाज के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि युवा शक्ति पर विश्वास करने के लिए सभी का आभार समाज को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए में तत्पर रहूंगा।
Advertisements