जमशेदपुर : भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से सामुदायिक भवन व ऑफिस कार्यालय में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद की अध्यक्षा बारी मुर्मू श्रद्धांजलि अर्पित किये उसके बाद सामुदायिक भवन पूजा कमेटी के अध्यक्ष दीक्षित ऋषि उर्फ डब्बू ने भी श्रद्धांजलि अर्पित और साथ में भाजपा सुंदरनगर पूर्व मंडल अध्यक्ष अनमोल वर्मा “पप्पु” युवा सामाजिक कार्यकर्ता राजा कालिंदी, सुमित महतो, सुकलाल हो, विजय कालिंदी, मोना कर्मकार, अनंतो कर्मकार, कंचन कालिंदी, मुन्ना कालिंदी, नेहा कुमारी, ललिता मुखी, मीना कालिंदी, सुषमा कालिंदी समेत सभी स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित थे।
Advertisements