जमशेदपुर : जमशेदपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव,भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी जी की उपस्थिति में हेमंत सरकार के जनविरोधी सरकार के खिलाफ हजारों युवाओं की संख्या में आज भाजपा जिला कार्यालय से साकची गोल चक्कर
मशाल जुलूस निकालकर निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा झारखंड में बेरोजगारी दर देश के मुकाबले दोगुनी से भी अधिक है लेकिन एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री को तो सिर्फ अपने, अपने करीबियों और सत्ता के दलालों के रोजगार की ही चिंता रहती है।
और जब-जब भाजपा और युवाओं के आंदोलन से सरकार दबाव में आती है तो नीति को कुनीति बनाकर युवाओं के भविष्य को कानूनी मकड़जाल में फंसा देती है।
लेकिन सरकार यह भूल रही है कि युवाओं के आक्रोश की आग में झामुमो ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था. वहीं नौकरी नहीं देने पर बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. झामुमो की सरकार बनी. हेमंत सोरेन सीएम बने, लेकिन यह वादा पूरा नहीं हुआ. अब फिर शिक्षक नियुक्ति के नाम पर मुख्यमंत्री ने युवाओं को धोखा देने का काम शुरू किया है. श्री तिवारी ने कहा कि सीएम को चाहिए कि वह कोई ठोस नियम बनाकर बीएड पास युवाओं को मौका दें. भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा राज्य में झारखंड प्रतियोगी परीक्षा विधेयक ईस्ट इंडिया कंपनी का काला कानून है,
इससे हेमंत सरकार युवाओं और छात्रों की आवाज को कुचलने के काम करेगी नियोजन और स्थानीय नीति के अभाव में लाखों युवा बेरोजगार हैं। राज्य सरकार टेट की परीक्षा नहीं हो रही, सरकार सीटेट की परीक्षा के अंकों आधार नहीं मान रही।
बीएड करके हजारों अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित हैं, नियुक्ति नियमावली स्पष्ट नहीं होने से अभ्यर्थी कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने को मजबूर हैं. युवाओं की इस पीड़ा के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा शुरू से संघर्षरत है. हेमंत की सरकार में आज राज्य के लाखों युवा ठगे गए है, नौकरी नहीं देने पर सत्ता से सन्यास लेने का दावा ठोकने वाले सीएम साहब बस कुंभकरणी निद्रा में सोए हुए हैं।
और ये संकल्प लें कि इस युवा विरोधी हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकना है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजयुमो
जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान, चंदन चौबे, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार, अमिताभ सेनापति, प्रदीप मुखर्जी, विनोद राय, सुमित श्रीवास्तव, शशांक शेखर, नारायण महतो, प्रकाश दुबे, राकेश चौबे, जोगिंदर सिंह सोनू, अमित सिंह, विकास सिंह, अभिषेक दे, अभिषेक श्रीवास्तव, नीरज राष्ट्रवादी, राकेश कुमार, अविनाश मोहंती, मुकेश कुमार, सत्येंद्र रजक, इकबाल सिंह सहमी, द्विपल विश्वास, राहुल कुमार, अंसुल कुमार, उमेश साव, नवजोत सिंह सोहल, रविजेंट सिंह, सुशील पांडे, राहुल तिवारी, इंदरजीत सिंह, कंचन दत्ता, अनुराग मिश्रा, संजय गोरई, लकी दास, भीम दास, विशाल कुमार, संक्रो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।