जमशेदपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा बरसात के पहले बड़े और छोटे नालों की सफाई प्राथमिकता के आधार पर कराने की मांग जेएनएसी से की गई है। भारतीय जनता युवा मोर्चा जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा की यदि समय रहते सफाई नही कराई गई तो स्थिति भयावह हो सकती है। हल्की बारिश में ही काफी घरों में नाले का पानी घुस जाता है। बस्तियों में बड़े नालों की सफाई न होने से जनता काफी भय में जी रही है। हद तो तब हो जाती है, जब बादल गरजने के साथ ही फ्लैट में रहने वाले लोग अपने वाहनों को सड़क में खड़ी करने लगते हैं। ताकि नाले के पानी से गाड़िया न डूब जाए।
उन्होंने कहा की कई ऐसे नाले हैं, जो खुले हैं और उनमें गंदगी बजबजा रही है, कई जगहों पर कचरों का भी अंबार लगा है। नियमित रूप से साफ-सफाई का कार्य भी नहीं होता है. ऐसे में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। बरसात के मौसम में गंदगी के फैलने व प्रदूषित जल के सेवन से डायरिया, जॉन्डिस सहित अन्य कई तरह की बीमारियां की भी चपेट में लोग आते हैं, जिससे बचना जरूरी है. जेएनएसी अभियान चलाकर डेंगू व मलेरिया की रोकथाम करें। उन्होंने फॉगिंग और कीटनाशकों का छिड़काव करने की मांग की है। उन्होंने कहा की जेएनएसी सफाई कार्य को जनहित के आलोक प्राथमिकता के आधार पर करे अन्यथा भारतीय जनता युवा मोर्चा जमशेदपुर महानगर आंदोलनरत होकर जेएनएसी में तालाबंदी करेगी।
Advertisements