जमशेदपुर : भोजपुरी सिने इंडस्ट्री के प्रख्यात अभिनेता संजय पांडेय इन दिनों जमशेदपुर में है. वे एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में शहर में रुके हुए हैं. शनिवार को टेल्को के खड़ंगाझार चौक बाज़ार में भोजपुरी भाषा भाषियों के आग्रह पर अभिनेता संजय पांडेय देर शाम वहाँ पहुंचें. इस दौरान उनका ज़ोरदार स्वागत और अभिनंदन हुआ. इस दौरान बड़ी तादाद में महिलाएं, पुरुष सहित युवाओं ने उनका स्वागत किया. उनके संग सहयोगी अभिनेत्री स्वेता वर्मा मोना भी मौजूद रहीं।
भोजपुरी सितारों को शॉल एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर लोगों ने स्वागत किया. अभिनेता संजय पांडेय भी इस स्वागत से गदगद दिखें. उन्होंने स्वागतकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में जुटे लोगों का आभार जताया. स्वागत के उपरांत अभिनेता द्वय खडंगाझार स्थित अपने परिचित आनन्द वर्मा के घर पर भोजन किए. मालूम हो की आनंद वर्मा की सुपुत्री अन्नू वर्मा और अभिनेत्री स्वेता वर्मा “मोना” रिश्तेदार भी हैं।
स्वागत के दौरान विशेष रूप से अरविंद उपाध्याय, अंकित आनंद, सतीश सिंह, मनोज गुप्ता, अरुण शुक्ला, पंकज मिश्रा, अनिल ठाकुर, दिनेश चौधरी, अमित शर्मा, मधुलिका सिन्हा,सरोज सिन्हा, निधि सिंह, अनिता वर्मा, विनीत जैसवाल, रजनीश उपाध्याय, नवीन उपाध्याय, गिरधारी शर्मा, पिंटू यादव, विवेक प्रसाद, समीर साहा, रवि सिंह सहित अन्य मौजूद थे।