जमशेदपुर : उत्कल सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी बर्मामाइंस का भूमि पूजन टीआरएफ ग्राउंड बर्मामाइंस में हुआ. भूमि पूजन में अध्यक्ष पीके दास, अमीय कुमार मोहंती, सुकांत कुमार दास, भागीरथी पात्र, अजीत कुमार, बिरजा मोहंती, बिस्वजीत मोहंती (बंटी), चिन्मय मोहंती आदि उपस्थित थे।