जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के ग्रीन इनक्लेव ई ब्लॉक में टाटा स्टील से रिटायर कर्मचारी दिनेश कुमार झा (62) की हत्या कर शनिवार की शाम उनके शव को ग्रील से लटका दिया गया. घटना की जांच में पुलिस पहुंची तो सबसे पहले फोटोग्राफी करनी शुरू की. पुलिस ने भी कहा कि मामला साफ हत्या का ही लग रहा है. वहीं पहली पत्नी के परिवार के लोग भी मामले को हत्या का ही बता रहे हैं. हत्या का आरोप वे दूसरी पत्नी के परिवार के सदस्यों पर लगा रहे हैं।
मार्च 2009 में हुआ था पहली पत्नी का निधन…
दिनेश कुमार झा की पहली पत्नी वीणा झा का निधन वर्ष 2009 में हुआ था. पहली पत्नी से तीन बेटा और एक बेटी है. तीनों बेटे की शादी हो गयी है. एक बेटा पुना में, दूसरा टेल्को व एक कहीं और रहता था. बेटी प्रिती झा की आदित्यपुर में शादी हुई है.
दूसरे पत्नी से है दो बेटी…
दूसरी पत्नी डिंपल से दो बेटी है. पहली पत्नी की मौत के कुछ माह बाद ही दिनेश झा ने दूसरी शादी कर ली थी. वे दूसरी पत्नी के साथ ही कदमा रंकणी मंदिर के नीचे ग्रीन इनक्लेव इ ब्लॉक फ्लैट नंबर 101 में रह रहे थे. बालकनी के ग्राउंड फ्लोर पर उनका शव गमछा से लटका अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है.
घटना के समय घर पर अकेले थे दिनेश..
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि डिंपल तीन दिनों पहले ही अपने मायका चली गयी थी. घटना के समय दिनेश घर पर अकेला ही थे. इधर पहली पत्नी की बेटी प्रिती झा का कहना है कि डिंपल के परिवार के लोग बराबर पिता के साथ मारपीट करते थे. प्रताड़ना के कारण वे घर से जब-तब भाग जाते थे. तीन दिन पहले भी वे घर से चले गये थे. शनिवार को भी दूसरी पत्नी के परिवार के लोग आये होंगे और उनकी हत्या कर फरार हो गये होंगे.
पड़ोसियों ने 100 नंबर डायल कर दी घटना की जानकारी…
घटना की जानकारी पड़ोसियों को मिलने पर उन्होंने ही 100 नंबर पर डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जांच के क्रम में कदमा थाना के एसआइ अनिल कुमार, मुकेश टुडू, सीताराम टांडी, एएसआइ अभिनंद प्रसाद, बीसु हेंब्रेम, पीसीआर वैन प्रभारी श्रीकांत कुमार आदि पहुंचे हुये थे. पुलिस ने पड़ोसियों और परिवार के सदस्यों से पूछताछ करने के बाद शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.