जमशेदपुर : एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में अभियुक्त कार्तिक मुंडा का शव अचानक टी एम एच में मिला. खबर है कि कल रात सरायकेला खरसावां जिले की पुलिस ने उसे सोनारी में एक घर से घेर कर पकड़ा है. फिर यह खबर मिली की उसका शव मिलने की सूचना पर उसके परिवार वाले टीएमएच में आकर हंगामा कर रहे है. कहा जाता है कार्तिक मुंडा पिछले दस वर्षों से पुलिस के हाथ नहीं चढ़ा था. जिले में तेज तर्रार एसपी मुकेश लुनायत की पदस्थापना के बाद उम्मीद की जाती है कि अब जिला पुलिस एक्शन मोड में रहेगी. एसपी ने कल ही चांडिल, चौका, ईचागढ़ आदि थानो का निरीक्षण कर थानेदारों एवं अन्य कर्मियों को अनेक निर्देश दिए थे और अपराधियों पर नकेल कसने की हर संभव कारवाई करने का आदेश दिया था।
Advertisements