जमशेदपुर : टाटा स्टील के पूर्व एमडी और पद्म भूषण डॉ जेजे ईरानी का सोमवार को टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गया। बताया जा रहा है कि उनको एक साल पहले यानी मार्च 2021 में घर में गिरने के कारण सिर में चोट आई थी। जिसके बाद से कई बार उनको अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। इसी क्रम में उन्हें 10 दिन पहले में टीएमएच में भर्ती कराया गया था। और हालत स्थिर होने की वजह से उन्हें छुट्टी दे दिया गया था। लेकिन फिर से अस्वस्थ होने पर उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया और सोमवार को उनकी मौत हो गई। आज करीब 12 बजे BISTUPUR पार्वती घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Advertisements