जमशेदपुर : विधायक सरयू राय ने कहा कि धनबाद के भाजपा प्रत्याशी की करतूतों के खिलाफ आवाज उठाने पर देश के भगोड़ा अपराधी प्रिंस खान द्वारा उन्हें (सरयू राय) धमकी देने का मामला यह साबित करता है कि अपराधी और उक्त भाजपा प्रत्याशी के बीच गठबंधन है. यह निश्चित रूप से चुनाव में एक मुद्दा बनेगा और न सिर्फ धनबाद बल्कि आसपास के कई लोकसभा सीटों पर भी इसका असर दिखेगा. सरयू ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके द्वारा प्रत्याशी के खिलाफ सवाल उठाने पर श्री मरांडी उन्हें जज नहीं होने की बात कह रहे हैं।
ठीक है, वे जज नहीं हैं, लेकिन उन्हें यह बताना चाहिए कि धनबाद में बीसीसीएल के साइट में कोयला उठाव पर 1200 से 2000 रुपये प्रति टन के हिसाब से जो रंगदारी टैक्स वसूली जा रही है, वह कहां जा रही है. क्या वे कोयला में हो रही अवैध कमाई, मनी लांड्रिंग समेत अन्य मुद्दों पर भी सवाल करेंगे।
श्री राय ने धनबाद से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि उन्हें इससे कोई ऐतराज नहीं है, बल्कि भारतीय जनतंत्र मोर्चा के पदाधिकारी व जिला कमेटी के साथ-साथ धनबाद के भाजपा, कांग्रेस, झामुमो सहित अन्य राजनीतिक दल के कार्यकर्ता भी।चाहते हैं कि वह चुनाव लड़ें. फिलहाल वे और किसी कद्दावर नेता की तलाश में हैं, वर्ना वे ‘बिल्ली के गले में घंटी बांधने’ को तैयार हैं. श्री राय ने कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय में दायर एक पीआइएल पर इडी से जांच कराने का आदेश दिया गया है. इस आलोक में इडी ने कई माह पूर्व ही इसीआइआर दायर किया है।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

