BIG-BREAKING : तीन दिन बाद भी वन विभाग के पहुंच से दूर तेंदुआ… दहशत में लोग… औद्योगिक क्षेत्र में उत्पादन प्रभावित… स्कूलों में दी गई छुट्टी…. डरे सहमे लोग घरों में दुबके… देखें VIDEO 📸
जमशेदपुर : आदित्यपुर थाना अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र की आरएसबी कंपनी के परिसर में रविवार को तेंदुआ नजर आने के बाद पूरे इलाके में दहशत है. तेंदुआ को पकड़ने के लिए पश्चिम बंगाल से पहुंची टीम को तीसरे दिन यानि मंगलवार को भी सफलता नहीं मिली. वन विभाग की टीम द्वारा लगातार 36 घंटे से खोजबीन अभियान जारी है. अब तक तेंदुआ को ढूंढने में सफलता नहीं मिलने से विभागीय टीम परेशान है. वहीं, कंपनी के सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ देखे जाने के बावजूद अब तक पकड़ में नहीं आने से आस-पास स्थित कंपनियों के कर्मियों समेत लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।
तेंदुआ के क्षेत्र में होने की वजह से केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया द्वारा नोटिस लगाकर स्कूल में छुट्टी की घोषण कर दी गयी है. वहीं वन विभाग की टीम व स्थानीय प्रशासन ने लोगों को अफवाह से दूर रहने और सावधानी बरतते हुए सतर्क रहने की अपील की है. प्रशासन ने कहा कि जब तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आता है, तब तक हमें सावधान रहने की जरूरत है. वहीं, विभाग द्वारा आस-पास के क्षेत्र में माइकिंग कर बच्चों के घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गयी. वहीं दूसरे शहरों में तेंदुआ के आतंक के कई वीडियो दिन भर वायरल होने से विभाग परेशान रहा।