जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत एल रोड स्थित एसएनटीआई के पास रविवार के सुबह तड़के करीब 4 बजे देवराज पिल्ले 21 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. देवराज कदमा के उलियान का निवासी था. घटना के बाद देवराज पिल्ले को उसके दोस्त उठाकर टाटा मुख्य अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस हत्यारों की तलाश के लिए सीसीटीवी को खंगाल रही है. घटना के संबंध में देवराज की मौसी ने बताया कि शनिवार रात के 10 बजे देवराज अपने 5 दोस्तों के साथ पूजा पंडाल घूमने के लिए निकला था. 5 दोस्त 2 बाइक पर सवार थे।
दोस्त ने बताया कि रातभर विभिन्न पूजा पंडाल में घूमते हुए वे लोग तड़के करीब 4 बजे एन रोड पहुंचे, जहां से उन्हें अपने घर उलियान लौटना था. इस बीच एसएनटीआई के पास उनकी बाइक से एक दूसरे ग्रुप में घूम रहे युवकों की बाइक से टक्कर हो गई. इस दुर्घटना के बीच वहां मारपीट हुई, इसके बाद प्रतिद्वंदी गुट के युवक जो हथियारों से लैश थे. उन्होंने चाकू से देवराज पर तीन बार हमला किया. चाकू देवराज के पेट में लगी जिसके बाद अफरा तफरी मच गई. चाकू लगते ही हमलावर मौके से फरार हो गए. तत्काल दोस्त उसे उठाकर टाटा मुख्य अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
इधर सुबह परिवार वालों को सूचना मिलने के बाद सभी रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस मौजूद थी. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे हमलावरों का पता लगाएंगे और उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे. इस आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पहले शव को कदमा के उलियान स्थित घर लाया गया, उसके बाद पार्वती घाट में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
दोस्तों का कहना है कि छोटी सी दुर्घटना के बाद यह घटना घटी. प्रतिद्वंद्वी गुट के युवक नशे में धुत थे. उनकी मंशा खतरनाक थी. देवराज अपने दो भाइयों में बड़ा था और टाटा स्टील में एक ठेकेदार के माध्यम से सोमवार से ड्यूटी पर जाने वाला था. पिता के ऑटो चलाने के चलते घर की माली हालत इतनी अच्छी नहीं थी, लेकिन परिवार वालों को उम्मीद थी कि देवराज कंपनी में जॉब कर परिवार को योगदान देगा, उसके बाद घर की माली हालत बेहतर हो जाएगी और पिता को और ऑटो भी नहीं चलना।पड़ेगा. इधर इस घटना के बाद उलियान।में मातम का माहौल है और आक्रोश भी. परिवार वालों ने मांग की है कि किसी भी स्थिति में हत्यारों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और उन्हें इंसाफ दिलाया जाए।