जमशेदपुर : बोड़ाम थाना क्षेत्र के मिर्जाडीह में मनोज गोराई (16) की घर में घुसकर तीन लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद आक्रोशित परिवार के लोग मंगलवार को एसएसपी से मिलने के लिए गांव से शहर पहुंच गए. इस बीच परिवार के लोगों ने एसएसपी से कहा कि साहेब मुझे न्याय चाहिए. आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए।
घटना के बारे में परिवार के लोगों ने बताया कि तीन दिनों पूर्व भरत सिंह, पंचू सिंह और बंटी सिंह के साथ मनोज की नोंक-झोंक और गाली-गलौज हुई थी. इसके बाद मामले को सुलझा लिया गया था. बताया जा रहा है कि मनोज गोराई सोमवार को अपने घर पर सो रहा था. इस बीच भरत, बंटी और पंचू आया था. हथियार घर की चहारदीवारी पर रख दिया. इसके बाद घर में घुस गया और पीट -पीटकर मनोज की हत्या कर दी।
मनोज के परिवार के लोगों ने कहा कि वह पढ़ता था. अब उसकी हत्या के बाद परिवार के सदस्यों का सहारा ही उठ गया है. घटना के बाद सिर्फ परिवार के लोग ही नहीं बल्कि बस्ती के लोग भी साथ में एसएसपी ऑफिस पहुंचे हुए थे।
Advertisements