जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना से कुछ दूरी पर टाटा स्टील के मुख्य गेट के समीप एक स्कूली बस की चपेट में आने से बेल्डीह चर्च स्कूल के छात्र की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जुगसलाई नया बाजार स्थित राम टेकरी रोड निवासी विकास प्रसाद अपने बेटे ललित प्रसाद (14 साल) को स्कूल छोड़ने के लिए स्कूटी से जा रहे थे. इसी बीच जुगसलाई थाना से थोड़ा पहले टाटा स्टील मुख्य गेट के पास स्कूली बस ने उनको जोरदार टक्कर मारी जिससे पिता पुत्र दोनों गिर गए. इस घटना में पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. पुत्र को तत्काल टीएमएच ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
Advertisements