जमशेदपुर : सनातन उत्सव समिति के अध्यक्ष चिंटू सिंह को दूसरे दिन गुरुवार को एक बार फिर जुगसलाई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस बार पुलिस ने चिंटू सिंह को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसके पूर्व बुधवार को साकची पुलिस ने चिंटू सिंह को सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में गिरफ्तार किया था. हालांकि कोर्ट ने चिंटू सिंह की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए जमानत दे दिया था. जमानत के बाद से ही जुगसलाई पुलिस चिंटू सिंह की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट के बाहर खड़ी थी पर चिंटू सिंह को पकड़ने में पुलिस कामयाब नही हो पाई इधर, पुलिस ने साकची में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में अप्पू तिवारी को भी गिरफ्तार किया है. चिंटू सिंह और अप्पू तिवारी कोलकाता स्थित अपने रिश्तदार के घर पर थे. पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. अब देखना है की फिर कोर्ट इस मामले में क्या फैसला लेती है।


















