जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में मुख्तार अंसारी गैंग के मोस्ट वांटेड शूटर अनुज कनौजिया को उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. शूटर अनुज कनौजिया गोविंदपुर क्षेत्र में जनता मार्केट के पास स्थित भूमिहार सदन में छिपा हुआ था. वह उत्तर प्रदेश के मुख्तार अंसारी गैंग का मुख्य शूटर था और पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था. जमशेदपुर में ही अपना ठिकाना बनाया हुआ था. बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश पुलिस को सटीक जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने उक्त मकान की घेराबंदी कर दी।
इसके बाद अपराधी अनुज कनौजिया द्वारा बिल्डिंग के अंदर से ही पुलिस पर फायरिंग की गई. इसके जवाबी कार्रवाई में उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसको उसी मकान के बरामदे में मार गिराया. इस पूरे ऑपरेशन के दौरान झारखंड पुलिस और जमशेदपुर के विभिन्न थाना की पुलिस भी मौजूद थी।