जमशेदपुर LOKRANTRA SAVERA : जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत जिलिंगगोड़ा डैम में नहाने के दौरान दो छात्र की डूब गए. स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को नदी से बाहर निकाला गया पर तब तक दोनों की मौत हो गई थी. मृतकों की पहचान 17 वर्षीय शोभित सिंह और 16 वर्षीय श्ववराज कुमार के रुप में की गई. श्वराज कुमार मानगो डिमना रोड के न्यू सुभाष कॉलोनी का रहने वाला था जबकि शोभित सिंह बर्मामाइंस थाना अंतर्गत लक्ष्मी नगर का रहने वाला था. शोभित एमएनपीएस में 12वीं का छात्र था. शोभित के मामा पवन सिंह ने बताया कि वह सुबह छह बजे घर से क्रिकेट खेलने की बात कहकर निकला था. सात बजे उन्हें खबर मिली की वह नदी में डूब गया है. सूचना पाकर सभी जिलिंगगोड़ा डैम पहुंचे जहां उसके शव को बाहर निकाला गया।
दोस्तों के साथ नहाने गए थे दोनों
श्वराज और शोभित अपने छह दोस्तों के साथ जिलिंगगोड़ा में नहाने गया था. नहाने के दौरान शोभित सेल्फी लेने लगा. इतने में उसका पैर फिसला और वह नदी के गहरे पानी में चला गया. श्वराज भी उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा पर वह भी गहरे पानी में चला गया. इधर, घटना की सूचना पाकर गम्हारिया पुलिस मौके पर पहुंची और दो घंटे की मेहनत के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भिजवा दिया है।