जमशेदपुर : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के दुड़कु गांव की रहने वाली सुप्रिया आचार्य नामक एक महिला ने अपनी आठ माह की नवजात बच्चीं को गुडरा नदी में फेंककर उसकी जान ले ली. घटना के संबंध में आरोपित महिला के पति सूर्यकुमार आचार्य ने जादूगोड़ा थाना में लिखित शिकायत कर अपनी पत्नी सुप्रिया आचार्य पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
https://www.facebook.com/share/v/1EgUJFYyQg/
थाना में कहा गया की महिला रविवार की सुबह गांव के बगल के नदी में बच्ची को लेकर नहाने गई थी. जब वह वापस घर आईं तो पति सूर्यकुमार आचार्य ने पूछा -की बच्ची कहां हैं तो महिला ने सुप्रिया आचार्या को कुछ नहीं कहा. सूर्य कुमार आचार्य ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी और कड़ाई से पूछने पर पत्नी ने यह स्वीकार किया कि उसने बच्ची को नदी में फेंक दिया हैं।
बच्ची को फेंकने का कारण पूछा तो महिला ने पारिवारिक विवाद बताया। पति सूर्यकुमार ने कहा कि एक दिन पहले शनिवार को हम दोनों पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी फिर उसके बाद कुछ देर में सुलह भी हो गया था. झगड़ा के कारण पत्नी ने मेरी बेटी को नदी में फेंक कर जान ले ली।
जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल ने नदी से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वही आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. वहीं पति सूर्य कुमार आचार्य ने कहा की मेरी पत्नी मेरे बुजुर्ग माँ पिता को देखना नहीं चाहती थी और हमेसा झगड़ा करती थी. हल्का फुल्का कहा सुनी होती थी. लेकिन किसी को नहीं पता था की इतनी बड़ी कदम उठाएगी और मेरी बेटी को नदी में फेंक देगी।