जमशेदपुर : बुधवार को देर रात एसएसपी किशोर कौशल समेत सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत और एएसपी सुमित अग्रवाल ने शहर की सुरक्षा का जायजा लिया. रात 11.30 बजे से चौक- चौराहों पर चेकिंग लगायी गयी थी, जिसका उन्होंने जायजा लिया. रात करीब 12 बजे तीनों पहले कंपोजिट कंट्रोल रूम (सीसीआर) पहुंचे, जहां सीसीटीवी कैमरा के जरिये चेकिंग प्वाइंट की जांच की. इस दौरान कई निर्धारित चेकिंग प्वाइंट पर नही थे, बल्कि दूसरी जगहों पर चेकिंग में तैनात थे. इस पर एसएसपी ने उन्हें फटकार लगायी. इसके बाद एसएसपी ने गोलमुरी, टेल्को, सीतारामडेरा और बिष्टुपुर थाना प्रभारी को शोकॉज किया. बुधवार की रात प्लान बी के तहत थाना क्षेत्र में चेकिंग प्वाइंट निर्धारित की गयी थी, जिसमें सभी थाना प्रभारी की मौजूदगी सुनिश्चित की गयी थी. एसएसपी ने बताया कि हर दिन अलग- अलग प्लान के तहत पुलिस का अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत बुधवार की रात प्लान बी के तहत निर्धारित चेकिंग प्वाइंट पर चेकिंग लगाया गया. देर रात इसकी जांच की गयी. कुछ जगहों पर निर्धारित स्थल पर चेकिंग नही लगाया गया था. इस कारण गोलमुरी, टेल्को, सीतारामडेरा और बिस्टूपुर थाना प्रभारी को शो कॉज किया गया है।
Advertisements