जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे बोडाम थाना क्षेत्र के डिमना डैम में सोमवार सुबह एक शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. घटना स्थल के पास से पुलिस ने लावारिस हालत में एक बाइक बरामद किया जिसकी मदद से पुलिस ने मृतक की पहचान जुगसलाई नया बाजार निवासी जसविंदर सिंह (48) के रूप में की. पुलिस ने जसविंदर के परिजनों को सूचित कर दिया।
इधर, परिजनों ने आने के बाद शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि जसविंदर बीती रात आठ बजे दुकान बंद कर निकल गया था जिसके बाद वह घर नही लौटा. परिजन ने खोज बीन की पर कोई जानकारी नहीं मिली. आज सुबह पुलिस ने फोन कर जानकारी दी. परिजनों के अनुसार जसविंदर ने आत्महत्या की है।